यहाँ चलती बाइक में लगी आग बाइक सवार ने कूद कर बचाई जान
हरिद्वार चंडी घाट पुल से चीला शक्ति नहर होते हुए ऋषिकेश आ रही कावड़िया की एक बाइक में गंगा भोगपुर के पास अचानक आग लग गई। किसी तरह कांवड़ियां ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। बाइक में आग लगने के बाद कांवड़ियां फिलहाल नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए रवाना हो गया है। बाइक में आग लगने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कुछ कावड़ियों का दल हरिद्वार चंडी घाट से चीला शक्ति नहर होते हुए ऋषिकेश के लिए निकला। गंगा भोगपुर के पास अचानक कावड़ियों की एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक से धुआं उठा तो कांवड़ियां ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बाइक में आग धू धू कर जलने लगी। लपटें उठी तो हर कोई भयभीत होता हुआ भी नजर आया।
कुछ देर तक इंतजार करने के बाद कावड़िया अपने साथियों के साथ नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए चला गया। फिलहाल जलती हुई बाइक गंगा भोगपुर में चीला शक्ति नहर के किनारे खड़ी है। स्थानीय लोगों ने नजारा देखा तो आग लगी बाइक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई,