Big breaking उत्तराखण्ड परिवहन विभाग ने सार्वजनिक परिवहन के किराये में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी
देहरादून :-उत्तराखण्ड परिवहन विभाग ने सार्वजनिक परिवहन के किराये में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी
रोडवेज बस से लेकर विक्रम, टैक्सी – मैक्स से सफर करने पर अब आपको 20 से 25 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने होंगे,
वहीं एसी, वाल्वो की बस से अगर आप सफर करेंगे तो 80 से 95 रूपये तक ज्यादा देने पड़ेगे,
ऑटो-रिक्शा में पहले 2 किमी तक 60 रूपये और उसके बाद18 रूपये पर-किलोमीटर की दर से किराया लिया जा सकेगा,वही 5 से 7 सीटर क्षमता वाले 3 पहिला गाड़ियों पर पहले 2 किलोमीटर पर 50 रूपये किराया लिया जा सकेगा
-बस और टैक्सियों का किराये में लगभग 22 % बढ़ोत्तरी
-चारधाम हेतु संचालित बसों के किराए में 27 % बढ़ोत्तरी
-ऑटो और तिपहिया वाहनों के किराए में 15 से 18 %
-माल भाड़े में लगभग 38%
की वृद्धि
माल भाड़ा 2016 से नहीं बढ़ाया गया था
-परिवहन निगम अधिकतम 20 % कर्मचारी कल्याण अधिभार आरोपित कर सकता है
-ई रिक्शा, किराए पर चलने वाले दुपहिया वाहनों, और एम्बुलेंस के लिए पहली बार किराए की दरें निर्धारित की गई हैं