राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैलानी में आयोजित किया बहुउद्देश्यीय शिविर
मा0 उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वावधान में आज दिनाँक 15 जुलाई, 2022 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सैलानी गरुड़ में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया।
उक्त शिविर में श्री जयेंद्र सिंह, सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा आम जनमानस को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, नालसा एवं सालसा द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं,अपराध से पीड़ित सहायता योजना, निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता योजना, निशुल्क अधिवक्ता से सम्बंधित विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
2) श्रीमती तितीक्षा जोशी, तहसीलदार, गरुड़ द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी दी।
3)- श्रीमती कमलेश्वरी मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी, गरुड़ द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों के अनिवार्य रूप से ड्रेस में स्कूल भेजने के लिए कहा।
4)-श्री कैलाश बिष्ट, थानाध्यक्ष बैजनाथ, गरुड़ द्वारा साइबर क्राइम, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा एवं इन0डी0पी0एस0 एक्ट आदि विषय पर जानकारी दी।
5)- श्री राजेन्द्र प्रसाद, (सहायक प्रबंधक) जिला समाज कल्याण विभाग, बागेश्वर द्वारा विधवा पेंशन, दिबयांग पेंशन, बृद्धा पेंशन एवं समाज कल्याण द्वारा चलाई जारी रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
6) डॉ0 एन0एस0 टोलिया द्वारा स्वास्थ्य से सम्बंधित विषय पर जानकारी दी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल भी लगाया गया।
7)- डॉ0 नेहा, पशु पालन विभाग द्वारा जानवरों की खुरपका मुखपका रोग एवं जानवरो की पहचान हेतु टैग लगाने संबंधित विषय पर जानकारी दी।
8)-उक्त बहुउद्देश्यीय शिविर में ग्राम्य विकास-04 बी0पी0एल0 के फार्म भरे गए, पंचायतीराज-32 परिवार रजिस्टर की नकल एवं व्रधापेंशन, बाल विकास:-15, पशु विभाग-20, सामज कल्याण विभाग द्वारा 09 (दिबयांग, बृद्धावस्था , विधवा, यू0आई0डी0 कार्ड, पेंशन आदि) के आवेदन फॉर्म जमा किये, चिकित्सा विभाग द्वारा 51 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईया दी गई, स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा 03 लोगो का दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाया श्रम विभाग द्वारा 03, उद्योग विभाग द्वारा 04, पर्यटन विभाग द्वारा 02, जिला सहकारिता विभाग द्वारा 07,कृषि विभाग द्वारा 04, महिला एवं बाल विकास द्वारा 29 , उद्यान विभाग द्वारा 10 लोगो को विभिन्न प्रकार के बीज वितरण एवं पम्पलेट वितरित किये गए।
उक्त बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए तथा जरूरतमंद जनता के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया