कोतवाली पुलिस द्वारा 9.99 ग्राम स्मैक के साथ किये दो आरोपी किये गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

         आज कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जजी रोड, डाइट के पास बागेश्वर पर एक संदिग्ध व्यक्ति *कमल सिंह नेगी पुत्र श्री नारायण सिंह नेगी उम्र 20 वर्ष निवासी मजियाखेत,आगनबाड़ी केन्द्र के पास, थाना व जनपद बागेश्वर तथा एक नाबालिग किशोर* से पूछताछ / चैक किये जाने पर उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 05.00 व 4.99 ग्राम अवैध स्मैक कुल 9.99 ग्राम स्मैक बरामद की गई ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में *FIR No- 57/2022 धारा 8/21 NDPS Act* का अभियोग पंजीकृत किया गया ।  अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.व0उ0नि0 खुशवन्त सिंह
2.कानि0 नरेन्द्र गिरी
3.कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी
4.कानि0 महेन्द्र सिंह जीना

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *