आज सुबह दुःखद यहाँ सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत की खबर
हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में हुआ भयानक हादसा, बस गहरे खाई में गिरी 16 की मौत; स्कूली बच्चे समेत 45-50 लोग थे सवार..
यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है.
बस में 45-50 लोग सवार थे। दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें कई की स्थिति बेहद नाजुक है। कुल्लू में पिछले दो दिनों से बहुत अधिक बारिश हुई है.
मौसम बेहद खराब है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे कुल्लू जिले में निओली-शंशेर रोड पर पर सैंज घाटी के जंगला इलाके में निजी बस चालक के कंट्रोल से बाहर होकर गहरी खाई में गिर गई। बस के परखच्चे उड़ गए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड़ में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.