विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा में दागे सवाल
देहरादून विधायक प्रीतम सिंह ने पूछा उत्तराखंड परिवहन निगम के संचालन में सरकार को अब तक कितनी राजस्व की हानि हुई.?
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूछा अब तक कितने राशन कार्ड तैयार कर कार्ड धारकों को उपलब्ध करा दिए गए हैं..?
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया 13 लाख 46 हजार 632 राशन कार्ड बनकर हैं तैयार
12 लाख 58 हजार 544 राशन कार्ड का कर दिया गया है वितरण
जुलाई महीने में कर दिया जाएगा सभी कार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड का वितरण
परिवहन निगम को लाभ में लाने के लिए सरकार ने क्या-क्या प्रयास किये- प्रीतम
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया विज्ञापनों के प्रचार प्रसार से 3 करोड़ की आय प्राप्त हुई है।
राज्य में CNG की बसें अनुबंधित है।
CNG में 1.5 करोड़ की आय हुई है।