देहरादून मंदिर जा रही मैक्स दुर्घटनाग्रस्त 11 लोग घायल
देहरादून के क्षेत्र में एक बोलेरो मैक्स फुलैत गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर चौकी मालदेवता का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से घायलों को कारनेशन और दून हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
सभी यात्री सिमयारी गांव के निवासी हैं एवं गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे कि फुलैत गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए।
नाम पता घायल
01- गंभीर पुत्र इंदर सिंह निवासी क्या रहा थाना रायपुर देहरादून वाहन चालक
02- आनंदी देवी पत्नी आनंद निवासी सिरियारी थाना रायपुर देहरादून
03-रजनी देवी पत्नी सुरेंद्र
04- केशव रावत
05- कीडी देवी
06- कविता भट्ट पत्नी दिनेश भट्ट उम्र 27 वर्ष
07- मंजू पत्नी राजेंद्र उम्र 24 वर्ष
08- हिमांशु पुत्र गणेश उम्र 10 वर्ष
09- प्रियांशु पुत्र दिनेश उम्र 16 वर्ष
10- महादेव पुत्र खिलाना उम्र 20 वर्ष
11- राजेंद्र भट्ट पुत्र श्री आनंद उम्र 30 वर्ष 12- सहदेव पुत्र खिलाना उम्र 19 वर्ष
सभी निवासी गण ग्राम सिमयारी थाना रायपुर जनपद देहरादून
वाहन संख्या UA07N1456 bollerro max