बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को अन्य जगह रेफर न किया जाए–जिलाधिकारी
अल्मोड़ा, जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय की प्रबंधन समिति के संचालक मंडल की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला चिकित्सालय की बैठक के दौरान वार्षिक बजट पर चर्चा की गई साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान जारी धनराशि के व्यय एवं अवशेष राशि के उपयोग करने पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में होने वाली साफ सफाई, उपकरण आदि के टेंडर कर लिए जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय एवं बेस अस्पताल को आपसी समन्वय के साथ काम किए जाने की जरूरत है
जिससे उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग किया जा सके। आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे के मशीन एवं उपकरणों तथा डॉक्टरों का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को अन्य जगह रेफर न किया जाए।
महिला चिकित्सालय की समीक्षा के दौरान चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल में कार्य कर रहे कर्मियों, एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने व्यवस्था होने तक उपलब्ध संसाधनों का कुशलतम उपयोग के निर्देश दिए। इस दौरान महिला अस्पताल के बजट, भवन मरम्मत एवम साफ सफाई समेत विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त व्यवस्थाओं को करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जरूरी ना हो तो जेनेरिक दवाएं ही प्रयोग में लाई जाएं।
विशेष परिस्थितियों में ही अन्य दवाओं का प्रयोग किया जाए। डीएम ने जिला अस्पताल इस महिला अस्पताल के लिए संयुक्त रूप से बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को दोनो अस्पतालों के रेफरल रजिस्टर समीक्षा के लिए उन्हें प्रेषित किए जाएं।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि धौलादेवी एवं भिकियासैंण में पोस्ट मार्टम की व्यवस्था के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बेस अस्पताल, महिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल के प्रशासन को आपसी समन्वय एवं जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के संसाधनों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि अशोक पांडे, सीएमओ डॉ आरसी पंत, एसटीओ हेमेंद्र गंगवार, सीएमएस जिला अस्पताल डॉ कुसुम लता, महिला हॉस्पिटल की अधीक्षिका डॉ प्रीति पंत समेत अन्य सदस्य एवं अधिकारी मौजूद रहे।