देखिय नये अंदाज में विधायक किशोर उपाध्याय को
देहरादून–उत्तराखंड के सीनियर लीडर और टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने गांव पाली, जाखणीधार के खेतों में हल चलाया।
इस दौरान विधायक किशोर उपाध्याय ने संकल्प लिया कि वो सबसे पहले अपने गांव को एक आदर्श गांव के रूप में कृषि के क्षेत्र में विकसित करेगें।
उसके बाद वो पूरे विधानसभा क्षेत्र को कृषि और बागवानी के मॉडल के तौर पर विकसित करेंगे। किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह प्रयास पलायन को रोकने में काफी मददगार साबित होगा।