ब्रेकिंग न्यूज़ स्वामी शिवानंद ने फिर खोला खनन के खिलाफ मोर्चा
हरिद्वार :– मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने कहा कि हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद बिशनपुर में गंगा के घाट पर अवैध खनन कर उपखनिज निकाला जा रहा है।
इस संबंध में जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि 2011 में एक बहुत बड़े आपराधिक षडयंत्र के तहत स्वामी निगमानंद सरस्वती की हत्या कर दी गई थी।
मातृसदन प्रत्येक वर्ष 13 जून को स्वामी निगमानंद की पुण्यतिथि मनाता है
इस वर्ष निगमानंद की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय गोष्ठी और सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।