Almora News:निर्धारित समय पर ही आयोजित हो नंदाराजजात यात्रा-युवराज नरेंद्र चन्द्र राज सिंह

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की सबसे लंबी उच्च हिमालय में आयोजित होने वाली धार्मिक व ऐतिहासिक नंदा राजजात यात्रा जिसमें कुमाऊं के चंद राजाओं वह काँसुवा के कुंवरों की बराबर भागीदारी रहती आयी है जो हर 12 वर्षों में आयोजित होती है जिसमें मां नंदा को अपने ससुराल के लिए विदाई करने की एक धार्मिक परंपरा है जो गढ़वाल मंडल के नौटी व कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा से आयोजित होती आयी है जिसका एक बहुत बड़ा धार्मिक पौराणिक महत्व है हर 12 वर्षों के अनुसार इस बार नंदा राजजात यात्रा का आयोजन 2026 में होना है परंतु नंदा राजा समिति गढ़वाल द्वारा एक पक्षीय निर्णय कर इस यात्रा को 2027 में आयोजन करना और कुमाऊं की नंदा राज जात समिति से वार्ता न कर निर्णय लेना उचित प्रतीत नहीं है जबकि आदिकाल से परंपरा रही है कि कुमाऊं व गढ़वाल के राजाओं की दो राज छनतोलियां इसका प्रतिनिधित्व करती आयी है ऐसे में उत्तराखण्ड के लाखों लोगों की धार्मिक श्रद्धा को ठेस पहुंचाना होगा जिसका कुमाऊं के चंद्र वंश युवराज नरेंद्र चन्द्र राज सिंह का कहना है की यात्रा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जानी चाहिए इस धार्मिक व पौराणिक परंपरा को बदलना उत्तराखंड के लाखो धार्मिक जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा इसके साथ ही इसके पौराणिक धार्मिक इतिहास पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा जो आने वाले समय के लिए परंपरा अनुसार सही नहीं है उन्होंने कहा है कि हजारों वर्षों की परंपरा को समय के अनुसार अपनी निर्धारित 12 वर्षों पर ही यात्रा करना उचित होगा उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर इसमें कुछ निर्णय नहीं निकला तो कुमाऊं से आयोजित होने वाली नंदराज जात यात्रा को 2026 में आयोजित करने के लिए व जनभावनाओ ख्याल रखते हुये यात्रा का आयोजन करना होगा इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार से जल्द ही एक बैठक कर निर्णय लिया जाएगा उन्होंने नंदा देवी राजजात समिति नौटी से अनुरोध किया है कि इसमें सर्व सम्मती से फैसला कर यात्रा को निर्धारित समय पर ही आयोजित करना उचित रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *