Almora News:कोतवाली अल्मोड़ा में पारंपरिक माघ खिचड़ी का आयोजन,एसएसपी अल्मोड़ा ने जवानों संग किया सामूहिक भोज
आज दिनांक- 16.01.2026 को माघ मास के पावन अवसर पर कोतवाली अल्मोड़ा परिसर में पारंपरिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सामूहिक रूप से खिचड़ी का भोजन किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा ने जवानों के साथ भोजन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा पुलिस बल की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे आयोजन पुलिस परिवार में आपसी सौहार्द, एकजुटता एवं सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।
पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित कार्यक्रम उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को बढ़ावा दे रहे है, वही कर्मचारियों के बीच आपसी नजदीकियां बढ़ाने का काम भी कर रहे है।
इस अवसर पर श्री गोपाल दत्त जोशी सीओ अल्मोड़ा, श्री राजीव कुमार टम्टा सीओ संचार, श्री योगेश चंद्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक महिला कोतवाली श्रीमती जानकी भंडारी,निरीक्षक एलआइयू श्री मनोज भारद्वाज , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा श्री रमेश चंद्र,श्री उमा शंकर पांडे प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, निरीक्षक श्री भुवन चंद्र जोशी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा, श्री सतीश चंद्र कापड़ी सहित कोतवाली अल्मोड़ा और पुलिस लाइन/कार्यालय/दूरसंचार/ के तैनात अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
