Almora News:जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नन्दा देवी मंदिर में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज नगर के नन्दा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों तथा विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में स्थापित बिजली के खंभों को आवश्यकतानुसार स्थानांतरित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर की बाउंड्री, मंदिर प्रांगण में चल रहे निर्माण कार्यों एवं अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"अल्मोड़ा: पार्किंग संचालन के अधिकार को लेकर छिड़ा विवाद, कांग्रेस ने जिला विकास प्राधिकरण के टेंडर का किया विरोध"

जिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों की आपत्तियों एवं सुझावों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ उनका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नन्दा देवी मंदिर एक प्राचीन एवं सांस्कृतिक धरोहर है, जिसके संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मंदिर के प्राचीन स्वरूप को संरक्षित रखते हुए ही सभी कार्य किए जाएँ तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर समिति एवं प्रशासन आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि मंदिर परिसर का विकास और धरोहर संरक्षण संतुलित रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नीति आयोग की रिपोर्ट: निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड बना देश का नंबर-1 छोटा राज्य

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संजय कुमार, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, मंदिर समिति से मनोज वर्मा एवं मनोज सनवाल, पार्षद अमित साह, पार्षद अर्जुन बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *