Almora News:अल्मोड़ा में भाजयुमो की स्वदेशी संकल्प दौड़: स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर युवाओं ने दिखाया जोश
अल्मोड़ा, 12 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज भकुनी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी संकल्प दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ ने युवाओं में स्वदेशी भावना और राष्ट्रप्रेम को प्रज्वलित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा की मेयर अजय वर्मा ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा से माधव जी महाराज उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख अतिथियों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा हरीश कन्वल, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुण, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन बिष्ट, जिला मंत्री मनोज जोशी तथा सौरभ वर्मा शामिल हुए।
दौड़ का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चर्चा के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज भकुनी ने कहा कि स्वामी जी के स्वदेशी संकल्प से प्रेरित होकर युवा राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
