Almora News:भिकियासैंण वाहन दुर्घटना: मृतकों के आश्रितों के लिए 14 लाख रुपये की राहत राशि जारी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा 31 दिसम्बर, 2025 (सूचना विभाग) – जिला मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने बताया कि दिनॉंक 30 दिसम्बर, 2025 तहसील भिकियासैंण अन्तर्गत वाहन सं0 यू0के0-07पीए4025 पूर्वान्ह लगभग 07ः30 बजे सेलापानी के पास विनायक भिकियासैंण मोटर मार्ग में अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 19 व्यक्ति सवार थे, जिसमें लगभग 07 व्यक्तियों की मृत्यु व 12 व्यक्ति घायल हो गये थे।

उन्होंने बताया कि इस वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामनगर से प्राप्त आख्यानुसार उक्त वाहन सार्वजनिक सेवायान के श्रेणी में होने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि, नियमावली, 2022 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत उत्तराखण्ड परिवहन दुर्घटना राहत निधि, अल्मोड़ा के नाम संचालित खाता सं0 38150522263 से धनराशि रू0 14,00,000/- (चौदह लाख रू0 मात्र) का चैक तहसीलदार भिकियासैंण को आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से निर्गत कर उक्त वाहन दुर्घटना के मृतक के विधिक आश्रितों को नियमानुसार वितरित करवाये जाने तथा प्राप्ति रसीद (दो प्रतियॉ मूल में) एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मां नंदा राजजात 2026 की तैयारी को लेकर बैठक हुई आयोजित

जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *