Almora News:झिझाड़ वार्ड में रास्ते पर पड़ी पेयजल लाइने बन रही थी जी का जंजाल,पार्षद अमित शाह ने जल संस्थान के साथ समन्वय कर शिफ्ट करवाई पेयजल लाइन,स्थानीय लोगों को राहत

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-नगर के झिझाड़ वार्ड में विगत लंबे समय से रास्ते पर बेतरतीब ढंग से पड़ी पेयजल लाइन लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई थी।दो दर्जन से अधिक पेयजल लाइनों के सड़क के बीचो-बीच पड़े होने से स्थानीय लोगों को यहां से आवागमन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।इसका संज्ञान लेकर झिझाड़ वार्ड के पार्षद अमित साह मोनू ने जल संस्थान के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया एवं आज इस मार्ग से पेयजल लाइनों को हटाकर किनारे शिफ्ट किया गया जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।पार्षद अमित साह ने कहा कि नगर क्षेत्र में अधिकांश रास्तों की यही हालत है कि उनमें बेतरतीब ढंग से पेयजल लाइने डाली गई है जिस कारण जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों से इस संबंध में भी बात की जाएगी और प्रयास रहेगा कि जिस तरह झिझाड़ वार्ड के पैदल रास्ते से इन पाइप लाइनों को शिफ्ट किया गया है इसी तरह धीरे-धीरे नगर के अन्य मार्गो से भी पेयजल लाइने हटाई जाए। झिझाड़ वार्ड में रास्ते से पेयजल लाइने हटने से स्थानीय लोग भी प्रसन्न नजर आए। कर्मचारियों के साथ पाइप शिफ्टिंग के दौरान पार्षद अमित साह मोनू एवं पार्षद अभिषेक जोशी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *