Uttrakhand News:दिल्ली में लालकिले के पास हुए हुए बम विस्फोट के बाद उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी,बदरीनाथ धाम की बढ़ाई सुरक्षा,सुरक्षा की दृष्टिगत असम राइफल की टीम को किया गया तैनात

0
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली में लालकिले के पास हुए हुए बम विस्फोट के बाद उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। सरकार के निर्देश पर बदरीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टिगत बदरीनाथ में असम राइफल की टीम को भी तैनात कर दिया गया है।

दरअसल, उत्तराखंड चारोंधाम में सिर्फ बदरीनाथ ही अभी श्रद्धालुओं के लिए खुला है। यहां रोजाना भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस ने इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर समेत प्रमुख शहरों में 24 घंटे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:फायर सर्विस रानीखेत की त्वरित कार्रवाई , कठपुड़िया के जंगल में फैली आग पर सफल नियंत्रण

🌸बम निरोधक दस्ते से बदरीनाथ में चेकिंग

एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि बदरीनाथ की सुरक्षा को लेकर बम निरोधक दस्ता व डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर की सात लोगों की टीम भी मंगलवार को बदरीनाथ पहुंच गई है। बदरीनाथ में पुलिस दल ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होने जा रहे हैं। लेकिन अभी भी काफी संख्या में तीर्थ यात्री बदरीनाथ पहुंच रहे हैं।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार और बीकेटीसी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समिति और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना दन्या ने "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" अभियान के तहत में सुनी जनसमस्याएं लोगों को साइबर अपराधों के साथ अन्य लाभप्रद विषय की जानकारियां देकर किया जागरूक

🌸शॉपिंग के लिए दिल्ली गया गदरपुर का हर्षुल भी घायल

दिल्ली में सोमवार को कार में हुए भीषण विस्फोट में ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी हर्षुल सेतिया भी घायल हुए हैं। हर्षुल की जनवरी में शादी है, जिसकी शॉपिंग के लिए वह मां अंजू सेतिया, छोटे भाई और मंगेतर के साथ दिल्ली गए थे। धमाके की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे चटक गए। इन्हीं कांच के टुकड़ों से हर्षुल के सिर में चोट लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *