Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत जनपद पुलिस हाई अलर्ट पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर हो रही है सघन चेकिंग
साथ ही लोगों को संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने हेतु किया जा रहा है जागरुक
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय व पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र के निर्देशानुसार श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के पश्चात जनपद में वृहद चेकिंग, सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
जिस क्रम में आज दिनांक 11.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यो/जनपदों से आने वाले मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही होटलों,बाहरी राज्यों से निवासरत लोगों का सत्यापन, फड़/फेड़ी/कबाड़ की दुकानों की सघन चेकिंग की जा रही है।
होटल संचालकों व स्थानीय लोगों को संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु जागरुक किया जा रहा है।
