Almora News:क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भारत सरकार,संस्कृति मंत्रालय के तत्वाधान में व श्री सुधांशु नौटियाल उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा के नेतृत्व में दिनांक 07/11/2025 को क्षेत्रक मुख्यालय ,सशस्त्र सीमा बल, अल्मोड़ा के परिसर में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदेमातरम् दिवस भव्य रूप से मनाया गया । इस अवसर पर उप-महानिरीक्षक महोदय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में मातृभूमि की रक्षा केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि एक पवित्र उपासना है, जो हमारी सेवा और समर्पण की सच्ची पहचान है और “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है । इस अवसर पर क्षेत्रक अल्मोड़ा के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कर राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा, गर्व और प्रेम को पुनः अभिव्यक्त किया । इसके बाद ही बैंड टीम के द्वारा वंदेमातरम् कि धुन प्रस्तुत की गयी ।
इसके अलावा virtual माध्यम से क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के कार्मिको को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सम्बोधन को दिखाया गया ।
इस आयोजन में श्री सुधांशु नौटियाल उप-महानिरीक्षक सहित श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी (उप-कमांडेंट/समान्य) ,श्री रविनन्द झा (उप-कमांडेंट/संचार),श्री विपिन कुमार कटारा(उप-कमांडेंट/समान्य),श्री फूल सिंह मीणा (सहायक कमांडेंट), श्री नबजित दास (सहायक अभियन्ता), अधीनस्थ अधिकारीगण व अन्य जवानों ने प्रतिभाग किया |