Almora News:उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में द्वाराहाट पुलिस ने पेंशनरों,वरिष्ठ नागरिकों व आशा कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी साइबर,नवीन कानून,महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियां
श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को जनपद स्तर पर वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.11.2025 को प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट श्री विनोद जोशी द्वारा उपकोषागार द्वाराहाट में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में पेंशनरो व वरिष्ठ नागरिकों को साइबर जागरूकता, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में जानकारी दी गयी ।
इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साइबर अपराध के प्रति एवं नशे से दूर रहने के प्रति जागरुक किया गया तथा डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
वरिष्ठ उ0नि0द्वाराहाट श्रीमती मीना आर्या द्वारा आशा कार्यकर्ताओ को महिला सुरक्षा कानूनों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा के लिये उपयोगी उत्तराखंड पुलिस ऐप के गौरा शक्ति के बारे में बताया गया।साथ ही साइबर अपराध के प्रति एवं नशे से दूर रहने के प्रति जागरुक किया गया तथा डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।