Almora News:जय गोल्ज्यू महोत्सव में मल्ला महल ओल्ड कलेक्ट्रेट में महिला झोड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जय गोल्ज्यू महोत्सव 1025 में कल दिनांक 2 नवंबर 2025 को गोल्ज्यू महोत्सव के अवसर पर दिन में मल्ला महल ओल्ड कलेक्ट्रेट में महिला झोड़ा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 15 टीमों ने प्रतिभाग़ किया तथा बहुत ही खूबसूरत झोड़े चाचरी देखने को मिले ।
तत्पश्चात स्टार नाइट में जितेंद्र तोमक्याल जी और महिपाल मेहता जी ने अपने सुपरहिट गानों से दर्शकों का मन मोह लिया।
स्टार नाइट में अन्य प्रदेशों से आई हुई टीमों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और अल्मोड़ा के डांस ग्रुपों द्वारा भी बहुत ही खूबसूरत नृत्यों का मंचन किया गया
इस महोत्सव का शुभारंभ कैलाश शर्मा जी पूर्व विधायक अल्मोड़ा तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया महोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से कमल बोरा जी , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा जी, प्रकाश बिष्ट जी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला जी, शुभम रौतेला जी ,मयंक रौतेला जी भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष महेश नयाल जी मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा जी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।