Almora News:उत्तराखंड पर देवभूमि अल्मोड़ा के सूर्य मंदिर कटारमल में योग एवं आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देवभूमि रजत उत्सव : उत्तराखंड@25 पर देवभूमि अल्मोड़ा के सूर्य मंदिर कटारमल में योग एवं आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम
आयोजक – आयुष विभाग निवेदक – जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवभूमि रजत उत्सव के अंतर्गत आगामी 4 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को प्रातः 07:30 बजे से 09:00 बजे तक कोसी स्थित सूर्य मंदिर, कटारमल में योग एवं आयुर्वेद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के तत्वावधान में तथा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अल्मोड़ा के निर्देशन में आयोजित होगा।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर में योगाभ्यास एवं आयुर्वेदिक जीवनशैली पर विशेष सत्र आयोजित होगा। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य, संतुलन एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करना है।