Uttrakhand News:रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए डीडीहाट के नाचनी डाक इंस्पेक्टर शशांक राठौर के खिलाफ सीबीआई ने स्पेशल की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

0
ख़बर शेयर करें -

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए डीडीहाट के नाचनी डाक इंस्पेक्टर शशांक राठौर के खिलाफ सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। फिलहाल राठौर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति डाक विभाग से प्राप्त नहीं हुई है।

🌸ऐसे में अब इसके इंतजार में आगामी चार अक्तूबर को सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि इस मामले में नाचनी निवासी सुरेश चंद ने सीबीआई को शिकायत की थी। उनकी ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। सुरेश चंद ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (एमजीईपी) के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से छह लाख रुपये का लोन लिया था। यह लोन उन्हें तीन जनवरी 2020 को स्वीकृत हुआ। पात्रता की शर्तों के अनुसार उन्हें इसमें से 35 प्रतिशत की सब्सिडी के रूप में 2.10 लाख रुपये मिलने थे। इसकी सत्यापन रिपोर्ट डाकघर नाचनी से लगाई जानी थी। सुरेश चंद ने इसके लिए डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर से संपर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

उस वक्त राठौर ने पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह के माध्यम से 21 हजार रुपये की मांग की। इस शिकायत पर सीबीआई ने जांच शुरू की। सुरेश चंद की शशांक सिंह राठौर के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग की भी जांच की। इसमें सुरेश चंद ने राठौर से रिश्वत की रकम कम करने के लिए कहा तो वह 15 हजार रुपये रुपये पर तैयार हो गया। गत 15 जुलाई को सीबीआई ने इस शिकायत के आधार पर राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल राठौर जेल में बंद है। उसके खिलाफ गत छह सितंबर को चार्जशीट दाखिल की गई। आठ को गत 20 सितंबर को मामले में सुनवाई हुई लेकिन अभी तक डाक विभाग से अभियोजन की स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

केवि भेल के प्रिंसिपल पर छह को हो सकते हैं आरोप तय
पिछले साल सितंबर महीने में रिश्वत लेते पकड़े गए हरिद्वार भेल केवि के प्रिंसिपल राजेश कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोपी राजेश कुमार ने एक संविदा कर्मी से उसे नौकरी पर रखने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। आरोपी के खिलाफ पिछले वर्ष दिसंबर में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी। अब उस पर आरोप तय करने के लिए सुनवाई जारी है। गत 22 सितंबर को आरोपों के बिंदुओं पर सुनवाई हुई थी। अब आगामी छह अक्तूबर को राजेश कुमार पर स्पेशल सीबीआई कोर्ट में आरोप तय किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *