Almora News:आर्यन छात्र संगठन ने विशाल सिंह बिष्ट को महासचिव पद पर किया अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित

आज कॉलेज मे आयोजित एक बैठक मे आर्यन छात्र संगठन ने महासचिव पद पर विशाल सिंह बिष्ट को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया |
विशाल सिंह बिष्ट ने कहा की वो आर्यन छात्र संगठन का धन्यवाद किया की उन्होंने एक सामान्य परिवार के छात्र को अपना प्रत्याशी बनाया|आगे उन्होंने कहा की मैं पिछले 4सालो से परिसर मे छात्र हितो के लिए कार्य करते आ रहा हूँ ,पिछले वर्ष भी मे छात्रसंघ चुनाव मे प्रतिभाग कर रहा था मगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए ऐसे मे वो फिर इस बार मैदान मे है और इस वर्ष छात्र छात्रों का आपार समर्थन उनके साथ है |साथ मे इस वर्ष तैयारी कर रहे निशांत पांडेय व भास्कर गोस्वामी ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन दिया |
बैठक मे जिला अध्यक्ष उज्जवल जोशी ,अक्कू वर्मा ,नन्दन सिंह रावत ,विजय कनवाल ,गोकुल कनवाल,पूर्व छात्रसंघ महासचिव मंजीत रावत ,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषके बनौला , पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी , पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी ,योगेश उप्रेती ,गिरीश पांडेय ,पंकज कनवाल ,भास्कर गोस्वामी ,निशांत पांडेय उज्जवल नेगी ,गोविन्द प्रसाद ,राहुल फुलारा , पायल मेहरा
प्रिया,दिया,प्रियंका आर्या ,हिमांशु ढौंडियाल,गोविंद कुमार,प्रखर,कमल बोरा,नमन,दर्शन आदि छात्र मौजूद रहे |