Almora News:अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने किया पुलिस लाईन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण।

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक-19.09.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह द्वारा निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह व प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक श्री मोहित कुमार की उपस्थिति में पुलिस लाईन अल्मोड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

महोदय द्वारा क्वार्टर गार्ड एवं मौजूद जवानों का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्ड के जवानों के साथ साथ पुलिस लाईन के उपस्थित जवानों से वैपन हैंडलिग(खोलना-जोडना) के अभ्यास और शस्त्रों से संबंधित जानकारियां पूछी गयी। शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार सभी आर्म्स एवं एम्युनेशन का निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात पुलिस लाईन के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का निरीक्षण कर पुलिस लाईन के विभिन्न शाखाओं जी0डी0/गणना कार्यालय,कैश कार्यालय, यातायात कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, परिवहन शाखा एवं मौजूदा वाहनों का, स्टोर प्रथम व द्वितीय, व्यायामशाला, भोजनालय, राशन शॉप, सीपीसी कैंटीन, कर्मचारी बैरिकों, पुलिस लाईन के परिसर व आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण कर संबंधित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 13 अक्टूबर 2025

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जवानों को पुलिस लाईन से संपादित होने वाले विभिन्न ड्यूटियों जैसे- गार्द, वीआईपी, संस्थान सुरक्षा, वीआईपी एस्कोर्ट,मुल्जिम ड्यूटियों को सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन के लाईन मेजर, व विभिन्न शाखाओं के प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *