Almora News:अल्मोड़ा नगर के विभिन्न स्थानों में तेंदुए के दिखने से लोगों में दहशत,चीनाखान मोहल्ले में जर्मन शैफर्ड कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ
अल्मोड़ा नगर के विभिन्न स्थानों में तेंदुए के दिखने से लोगों में दहशत है। चीनाखान मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक जर्मन शैफर्ड कुत्ते को तेंदुआ उठा ले गया। इसके बाद से लोगों में डर और बढ़ गया है।
लोगों ने वन विभाग से नियमित गश्त करने की मांग की है।
अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार, नंदा देवी, उप्रेती खोला, बिष्टाकूड़ा, गोपालधारा, चीनाखान, धारानौला,चीनाखान सहित कई अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। उप्रेती खोला में दो तेंदुए एक साथ दिखे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उप्रेती खोला मोहल्ला नंदा देवी मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। दो दिन पूर्व उप्रेती खोला क्षेत्र में तेंदुए ने एक कुत्ते का भी शिकार किया है, जिससे लोगों में और अधिक भय का माहौल बना हुआ है।
