Almora News:हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से 47 किमी फेरा लगाकर करनी पड़ रही है यात्रियों को आवाजाही, देना पड़ रहा है अतिरिक्त किराया

हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से यात्रियों को 47 किमी फेरा लगाकर वाया रानीखेत के रास्ते आवाजाही करनी पड़ी। यात्रियों को बस में 100 रुपये और टैक्सी में 200 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ा।
सोमवार सुबह हुई तेज बारिश में क्वारब में पहाड़ी दरक गई। अल्मो़ड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा और बोल्डरों से पट गया। एनएच पर आवाजाही दिन भर पूरी तरह से बंद रही है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले और हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर से आने वाले वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग वाया रानीखेत के रास्ते हुई। इससे यात्रियों को 50 किमी अतिरिक्त घूमना पड़ा। केमू की बस में अल्मोड़ा से हल्द्वानी का किराया 210 रुपये हैं, रानीखेत के रास्ते घूमकर जाने से यात्रियों को 310 रुपये किराया, टैक्सी में 400 रुपये किराये की जगह 600 रुपये किराया पड़ा। क्वारब में हाईवे पर लगातार पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिर रहा है। इससे वहां खतरा बढ़ गया है। क्वारब बंद होने से अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ तीन जिलों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।