Almora News:केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया नवनिर्मित मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला में क्राफ्ट म्यूजियम और फोटो गैलरी का लोकार्पण

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा की नवनिर्मित मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला में आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा द्वारा क्राफ्ट म्यूजियम और फोटो गैलरी का लोकार्पण किया गया।इस फोटो गैलरी में अल्मोड़ा के इतिहास जिसमें अल्मोड़ा के मल्ला महल,पलटन फील्ड, मॉल रोड के प्राचीन छायाचित्रों, ख़ज़ांची मोहल्ला का सन् 1884 का फोटोग्राफ, अल्मोड़ा के प्राचीन नौले, इमारतें चीनाखान का नौघर, थॉमसन हाउस, लाल मंडी किला, मॉडल स्कूल आदि को प्रदर्शित किया गया है।म्यूजियम में अल्मोड़ा की सन 2000 की नंदा देवी राजजात के साथ ही अल्मोड़ा के बिनसर से दिखने वाली विशाल हिमालयी श्रृंखला के पैनोरमिक दृश्य के साथ ही मानसखंड कुमाऊं के व्यास घाटी के आदि कैलाश पर्वत, ओम पर्वत को भी स्थान दिया गया है।म्यूजियम की फोटो गैलरी में अल्मोड़ा की लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई गई है एवम चितई गोलू देवता और जागेश्वर धाम के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है।म्यूजियम के फोटोग्राफी सेक्शन को अल्मोड़ा के छायाकार जयमित्र सिंह बिष्ट द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन तस्वीरों को उन्होंने पिछले कई वर्षों की मेहनत से संजोया है और हिमालय के सुदूर इलाक़ों में ट्रेकिंग कर उन्हें अपने कैमरे में उतारा है। जयमित्र पिछले दो दशक से ज़्यादा समय से फोटोग्राफी कर रहे हैं और अल्मोड़ा की प्राचीन संस्कृति और विरासत को अपने कैमरे के माध्यम से डॉक्यूमेंट कर रहे हैं ।इस म्यूजियम में मुंशी हरिप्रसाद टम्टा जी के जीवन से संबंधित चित्रों और जानकारी को भी दर्शाया गया है। क्राफ्ट म्यूजियम में टम्टा मोहल्ला के ताम्र शिल्प के साथ ही कुमाऊँ की ऐपण कला को भी प्रदर्शित किया गया जिसे स्थानीय कलाकार कुंजिका वर्मा ने बनाया है ।म्यूजियम में समय समय पर अन्य स्थानीय कलाकारों और फ़ॉटग्राफ़र्स की कला को प्रदर्शित करने की योजना है।म्यूजियम और फोटो गैलरी को जिला प्रशासन,पुरातत्व विभाग और नगर निगम के सहयोग से बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *