Uttrakhand News:प्राचार्य डॉ० सी०पी० भैसोड़ा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थायी प्राचार्य के पद पर कार्यभार किया ग्रहण
आज दिनांक 23 अगस्त, 2025 को प्राचार्य डॉ० सी०पी० भैसोड़ा द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थायी प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। डॉ० सी०पी० भैसोड़ा थल, पिथौरागढ़ के मूल निवासी हैं तथा इनकी माध्यमिक शिक्षा जी०आई०सी०, थल, पिथौरागढ़ एवं इण्टरमीडिएट शिक्षा दिल्ली से एवं एम०बी०बी०एस० तथा एम०डी० फौरेंसिक मेडिसिन की पढ़ाई जी०एस०वी०एम० मेडिकल कॉलेज, कानपुर से की गयी है।
03 वर्ष सीनियर रेजीडेन्ट के रूप में पी०जी०आई० चण्डीगढ़ में कार्य किया गया तदोपरान्त 2002 से राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य किया तदोपरान्त वर्ष 2016 से 2021 तक प्रोफेसर एवं प्रभारी प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के कार्यदायित्वों का निर्वहन किया गया उक्त कार्यकाल में इनके द्वारा फौरेंसिक मेडिसिन विभाग में पोस्टमार्टम परीक्षण, मेडिकोलीगल ट्रेनिंग की शुरूआत की गयी, उक्त कार्यअवधि में राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में एम०बी०बी०एस० सीटों को 100 से बढ़ाकर 125 हुई एवं पी०जी० सीट की संख्या 30 से बढ़कर 70 सीटों की उपलब्धि प्राप्त की। इनके इस कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में ट्रामा सेन्टर, बर्न सेन्टर, स्किल लैब की स्थापना की गयी। साथ ही 500 बैडेड चिकित्सालय को 750 बैडेड किया गया।
इनके कार्यकाल में नर्सिंग कॉलेज, हल्द्वानी / पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा की स्थापना की गयी। इसके उपरान्त डॉ० सी०पी० भैसोड़ा द्वारा जुलाई, 2021 में राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया गया। इनके द्वारा संस्थान को शुरू करने हेतु एन०एम०सी० की प्रथम बैच हेतु एल०ओ०पी० जनवरी, 2022 प्राप्त की गयी। वर्ष 2022 में डॉ०सी०पी० भैसोड़ा को कोविड-19 पैंडमिक मैनेजमेंट हेतु सचिव एवं निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा डॉ० सी०पी० भैसोड़ा को Fellowship in Forensic Medicine & Toxicology से सम्मानित किया गया। जुलाई, 2024 में मा० चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत जी द्वारा Doctor of the year के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ० सी०पी० भैसोड़ा द्वारा मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में ब्लड बैंक, एन०आई०सी०यू०, पी०आई०सी०यू०, एम०आई०सी०यू० की स्थापना की गयी तथा चिकित्सालय में माह जुलाई, 2025 में 30 बैडेड नशा मुक्ति केन्द्र की भी स्थापना की गयी तथा वर्तमान में संस्थन में पी०जी० पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। वर्ष 2023 में मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में 43 सीट पर पैरामेडिकल कोर्स प्रारंभ किये गए। वर्तमान में संस्थान में एम०बी०बी०एस० विद्यार्थियों के पंचम बैच के प्रवेश की कार्यवाही गतिमान है, एवं वर्तमान में 500 छात्र-छात्राऐं संस्थान में अध्ययनरत हैं। डॉ० सी०पी० भैसोड़ा द्वारा दिनांक 23 अगस्त, 2025 को पदोन्नति के उपरान्त नियमित प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया तथा डॉ० सी०पी० भैसोड़ा द्वारा मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन एवं मा० चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एवं निदेशक चिकित्सा शिक्षा तथा संस्थान के समस्त संकाय सदस्यो एवं कार्मिको का आभार व्यक्त किया गया। जिस उपलक्ष्य पर समस्त संकाय सदस्यों एवं संस्थान के समस्त कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य को पुष्प गुच्छ के साथ बधाई दी गई।