Nainital News:जिला पंचायत नैनीताल के अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से दिया त्यागपत्र
जिला पंचायत नैनीताल के अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। बिष्ट पिछले 20 वर्षों से जिला पंचायत के पक्ष में उच्च न्यायालय नैनीताल और उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण, नैनीताल पीठ में पैरवी कर रहे थे।अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को मतदान के दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में गंभीर घटना घटी। आरोप है कि मतदान स्थल से ही पांच निर्वाचित सदस्य हथियारबंद लोगों द्वारा पुलिस की मिलीभगत से अगवा कर लिए गए। इस घटना से आम जनता में भय का माहौल पैदा हो गया और चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हुई।बिष्ट ने लिखा कि ऐसी स्थिति में जिला पंचायत के अधिवक्ता के रूप में कार्य करना उनके लिए संभव नहीं रह गया है। इसलिए उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से खुद को मुक्त करने का निर्णय लिया है।