Almora News:लंबित मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज राजकीय शिक्षक संघ आज से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

लंबित मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज राजकीय शिक्षक संघ ने 18 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। पहले चरण में सोमवार को शिक्षक विद्यालय स्तर पर कार्य बहिष्कार कर चॉकडाउन हड़ताल पर रहेंगे।
संघ के जिला मंत्री राजू महरा ने कहा कि प्रदेश में बीते छह वर्षों से अधिक समय से राजकीय माध्यमिक शिक्षकों के किसी भी स्तर की पदोन्नति नहीं हुई है। जिस कारण विभाग में प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य के सैकड़ों पद रिक्त हैं। एक ओर शत प्रतिशत पदोन्नति वाले प्रधानाचार्य के पदों पर विभाग एवं शासन विभागीय सीधी भर्ती से नियुक्ति करने पर आमादा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक 25 से 35 वर्षों तक एक ही पद पर कार्यरत होने के बावजूद पदोन्नति के लिए तरस रहे हैं।
एक ही पद से सेवानिवृत होने के लिए विवश है। कई शिक्षक बिना पदोन्नति के एक ही पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर शिक्षक सोमवार से आंदोलन करने को मजबूर हैं।
🌸आंदोलन
🌸18 अगस्त – विद्यालय स्तर पर चॉकडाउन व कार्य बहिष्कार से प्रारंभ
25 अगस्त – ब्लाक मुख्यालयों पर धरना और घेराव
27 अगस्त – जनपद मुख्यालयों पर धरना व घेराव
29 अगस्त – मंडल मुख्यालय पर धरना व घेराव
01 सितंबर – शिक्षा निदेशालय देहरादून में धरना जो कि जिलेवार निम्नवत होगा
01 सितंबर- देहरादून, बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग
02 सितंबर – टिहरी एवं चंपावत
03 सितंबर – हरिद्वार एवं नैनीताल
04 सितंबर- पौड़ी एवं पिथौरागढ़
08 सितंबर – उत्तरकाशी एवं अल्मोड़ा
09 सितंबर- चमोली एवं उधम सिंह नगर