Almora News:10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित होगा ऐतिहासिक मल्ला महल में अल्मोडा लिटरेचर फेस्टिवल

0
ख़बर शेयर करें -

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट साहित्य और कला में समृद्ध तृतीय “अल्मोडा लिटरेचर फेस्टिवल 2025” की घोषणा करता है। यह आयोजन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वाधान में 10 से 12 अक्टूबर 2025 को अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल में आयोजित किया जायेगा। तीन दिन तक उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक राजधानी में आयोजित होने वाला यह उत्सव दो वर्षों में ही उत्तराखंड का सबसे प्रमुख व उत्कृष्ट साहित्य मोहोत्सव बनकर उभरा है जहां पूरे भारत से अनेक कलाकार, लेखक, संगीतज्ञ, दिग्गज बक्ता और कवि प्रतिभाग करेंगे।

इस अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम में विचारों के आदान-प्रदान का रहेगा जो अल्मोड़ा की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सम्पूर्ण विश्व के साथ साझा करेगा।

यह आयोजन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित है जिसके संह प्रायोजक अल्मोड़ा जिला प्रशासन व उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, अनकॉमनसेंस फिल्म, कुमाऊँ खंड, स्टूडियों बारडो और अल्मोड़ा किताब घर रहेंगे। इस आयोजन में अनेक प्रकार की कार्यक्रम रहेंगे जो हर उम्र के व्यक्तियों की रुचि के हिसाब से होंगे। इनमें किताबों का विमोचन, काव्य पाठ, परिचर्चा, बियेटर, संगीत, कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी आदि भी शामिल रहेंगे। स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों, प्रतिस्पर्धाएँ और नन्हें मुनों के लिए खास कथा कथन सत्र भी आयोजित होंगे। साथ ही साथ पॉप अप मार्केट में स्थानीय उद्यमों के उत्पादों व विभिन्न खानपान के स्टाल्स का लुत्फ भी उठा पायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 13 अक्टूबर 2025

अल्मोड़ा साहित्य महोत्सव में अल्मोड़ा वासियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं एवं बच्चों के लिए महोत्सव से पूर्व कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल के मंच पर ही घोषित किया जायेगा एवं वहीं पर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। इस कड़ी में प्रथम प्रतियोगिता महिलाओं के लिए कुकिंग प्रतियोगिता है जिसका आयोजन शिखर होटल एवं रेस्टोरेन्ट के सहयोग से शिखर होटल के सभागार में 17 ता. रविवार को किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बच्चों की अल्मोड़ा की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर विषय पर कला प्रदर्शनी, एकल कुमाऊंनी गीत गायन, मौलिक कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए कुमाऊंनी लोक गीत समूह गायन एवं एपण / कला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल में इस साल भी कई बड़े नाम प्रतिभाग करेंगे जिनमे आचार्य प्रशांत, दिवाकर बनर्जी, प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुदीप सेन, मालिनी अवस्थी, अनिल कार्की, मनीष कषणीयाल, सुनीता पंत बंसल शामिल हैं। आने वाले समय में और भी नाम साझा किए जाएँगे।

अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2025 को सफल बनाने के लिए हम समस्त अल्मोड़ा बासी एवं अल्मोड़ा प्रेमी लोगों को आमंत्रित करते हैं। आज के कार्यक्रम में अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल की अध्यक्षा डा० वसुधा पन्त, संयोजक विनायक पन्त एवं कोर कमेटी के सदस्य डा० दीपा गुप्ता, राजेश विष्ट, मनमोहन चौधरी, जयमित्र विष्ट, मनोज गुप्ता, भूषण पांडे, प्रभात माह (सलाहकार), मीनाक्षी पाठक, दीपक जोशी, आदित्य बोरा, नीरज प गती, डा कपिल नयाल, क्रांति जोशी, वंशिका

 

बोहरा, तनूजा उपस्थित रहे।

हो बधा पंत

अध्यक्ष

अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2025

अतिरिक्त जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.almoraliteraturefestival.org पर विजिट कर सकते हैं इसके अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

बिनायक पंत

संयोजक

अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *