Almora News:अल्मोड़ा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोसी नदी उफान पर, कई सड़कें बंद

अल्मोड़ा। जिले में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के कारण कोसी नदी उफान पर आ गई है और जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।
सोमेश्वर क्षेत्र में कोसी नदी का पानी आसपास के इलाकों में घुस गया है। जानकारी के अनुसार, करीब 15 से 16 घरों में पानी भर गया है। दो मकानों में भारी मात्रा में पानी घुसने से घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है। वहीं, लगभग 40 से 50 खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। क्षेत्र में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
भूस्खलन के कारण अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास भारी मलबा गिरा, जिससे यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। जिले में 18 सड़कें भी बंद हैं। यातायात बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए लगातार निगरानी कर रही हैं।
लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा बना है। मौसम विभाग की चेतावनी पर प्रशासन ने बुधवार को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय की विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है। बारिश के चलते अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे सहित जिले के 18 आंतरिक मार्ग बंद चल रहे हैं। कोसी और सुयाल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लगातार हो रही बारिश से सोमेश्वर कस्बे में कोसी नदी का पानी घुस आया है। आपदा के चलते प्रशासन अलर्ट पर है। प्रभावी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें काम पर लगी हैं। सोमेश्वर की विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को राहत को लेकर निर्देश दिए।
विनीत पाल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी