Almora News:बेस अस्पताल में खुला राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

0
ख़बर शेयर करें -

बेस अस्पताल में राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खुल गया है। 30 बेड वाले इस नशा मुक्ति केंद्र का सोमवार को शुभारंभ किया गया है। यहां हर वक्त काउंसलर, साइकोलॉजिस्ट और अन्य स्टाफ तैनात रहेगा।

इस नशा मुक्ति केंद्र के खुलने से उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सोमवार को डीएम आलोक कुमार पांडे और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके खुलने से अल्मोड़ा समेत कुमाऊं के अन्य जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र में सभी मानकों का पालन किया गया है। यह जनपद का पहला नशा मुक्ति केंद्र है जो राज्य मेंटल हेल्थ के मानकों को पूरा करता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

इस केंद्र को संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट संस्था की ओर से संचालित किया जाएगा। इसके संचालन के लिए डीएम ने जिला खनन न्यास फाउंडेशन निधि से 10 लाख रुपये जारी किए हैं। संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट संस्था के प्रभारी आशुतोष सिंगसवाल ने बताया कि ट्रायल अवधि में यहां भर्ती मरीजों को निशुल्क परामर्श और उपचार दिया जाएगा। साथ ही भोजन, दवाएं और अन्य सुविधाएं भी निशुल्क मिलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

इस केंद्र में भर्ती होने के लिए मरीज का राशन कार्ड, आधार कार्ड और अभिभावक का आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इस मौके पर सीडीओ रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज सीपी भैंसोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *