Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अनंतिम आरक्षण जारी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

0
ख़बर शेयर करें -

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अनंतिम आरक्षण जारी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह पद महिला के लिए आरक्षित है। भाजपा में तीन तो कांग्रेस में नौ से अधिक दावेदारों की फौज खड़ी है।

🌸देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही किस पर दांव खेलती हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनंतिम आरक्षण जारी होने के बाद पहले से दावेदारी कर रहे कई उम्मीदवारों को झटका लगा है तो कइयों के चेहरे में खुशी है। भाजपा से सुनौली सीट से जीतकर आई चंपा आर्या, खत्याड़ी सीट से जीतकर आई ममता कनवाल, मोवड़ी सीट से जीतकर आई बीना बिष्ट को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:बेस अस्पताल में खुलेगा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

कांग्रेस से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की बहू खांकर सीट से जीतकर आई सुनीता कुंजवाल, ढौंरा सीट से पूजा आर्या, डोल से जीतकर आई रजनी फर्त्याल, कभाड़ी सीट से जीतकर आई भावना जोशी, नौ गांव से जीतकर आई मुन्नी आर्या, डुंगरा सीट से हेमा देवी, सल्ला भाटकोट से शैलजा, सतीनौगांव से माया देवी, घचकोट सीट से पूजा जोशी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा के जाने माने चिकित्सक डॉ सुरेश पांडे बने उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के सदस्य

कई दावेदार टिकट पाने के लिए पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं से जुगाड़ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की पार्टियां किसे टिकट देकर दावेदार बनाती हैं।

जीतकर आने वाला कोई भी प्रत्याशी दावेदारी कर सकता है। पार्टी संगठन जिसे टिकट देगा उसे समर्थन देकर विजयी बनाया जाएगा। – भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस अल्मोड़ा।

– पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसका पूरा समर्थन किया जाएगा। पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का ही बनेगा। – महेश नयाल, जिलाध्यक्ष भाजपा अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *