Almora News:मेडिकल कॉलेज अधीन बेस अस्पताल में पिछले काफी समय से त्वचा रोग विशेषज्ञ का पद खाली, मरीजों को नहीं मिल रहा है इलाज

0
ख़बर शेयर करें -

मेडिकल कॉलेज अधीन बेस अस्पताल में पिछले काफी समय से त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं है। इससे अस्पताल में त्वचा संबंधी संक्रमण जैसे फंगल इंफेक्शन, एलर्जी और खुजली आदि के मरीजों को निजी अस्पतालों से इलाज कराना पड़ रहा है।

मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। यहां तैनात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक त्यागी भी आठ माह पूर्व छोड़ कर चले गए हैं। चिकित्सक के जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में चर्म रोग विशेषज्ञ नियुक्ति नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग एलर्जी की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बेस अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीज पहुंच रहे हैं लेकिन अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ न होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा हैं। चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *