Uttrakhand News:हरिद्वार में, उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने ने चलाई गोलियां, गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार में, उत्तराखंड के खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने लगभग 50 राउंड गोलियां चलाईं।

यह घटना चुनावी प्रतिद्वंद्विता के चलते हुई, जिसमें दोनों के बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:​पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की बड़ी बहन और प्रधानाचार्य उमेश पांडे की माता का निधन, कांग्रेस में शोक

प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ तीन गाड़ियों में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें बाहर आने के लिए चुनौती दी। जब विधायक बाहर नहीं आए, तो उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जनपद में अवैध मादक पदार्थों की खेती और नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु NCORD और राजस्व-पुलिस समन्वय बैठक संपन्न

इस हमले के समय उमेश कुमार कार्यालय में ही मौजूद थे। पुलिस के पहुंचने पर वे बाहर आए और प्रणव पर हमला करने के लिए दौड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान चैंपियन भी हमलावर के रूप में नजर आए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *