Almora News:थाना लमगड़ा में हुई सीएलजी सदस्यों की गोष्ठी उपस्थित लोगों को साइबर ठगी, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों आदि विषयों के सम्बन्ध में दी जानकारियाँ

आज दिनांक- 20.04.2025 को थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राहुल राठी द्वारा थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनों से क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझाओं पर चर्चा की गयी तथा बताये गये सुझावों पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा थाना क्षेत्र में शान्ति,कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
इसके अतिरिक्त साइबर ठगी जैसे- कस्टमर केयर फ्रॉड/गुगल फ्रॉड, एनीडेक्स, क्यूआर स्कैन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, OLX फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड, KYC अपडेट, UPI(डिजीटल पेमेंट), ऑन लाइन लोनिंग फ्रॉड, डेबिट/क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, ब्लूटूथ डिवाइस, साइबर बुलिंग, साइबर हेल्प लाईन नंबर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को जागरूक करने हेतुफ प्रेरित किया गया।
साथ ही नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, डायल 112, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नये आपराधिक कानूनों, महिला एवं बाल अपराध व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।