Uttrakhand News:उत्तराखंड में बढ़े बिजली के रेट,गर्मी शुरू होने के पहले कीमतों में बढ़ोतरी ने विद्युत उपभोक्ताओं को दिया गहरा झटका

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बिजली के रेट बढ़ गए हैं। गर्मी शुरू होने के पहले कीमतों में बढ़ोतरी ने विद्युत उपभोक्ताओं को गहरा झटका दिया है। उत्तराखंड बिजली के बढ़े दाम नियामक आयोग की ओर से घोषित किए गए हैं।

🌸इसमें 25 पैसे से 45 पैसे तक प्रति यूनिट वृद्धि की गई है।

अब ग्राहकों को 100 यूनिट तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.65 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं 101-200 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी रेट 4.90 रुपये से बढ़ाकर 5.25 रुपये किया गया है। अगर 201-400 यूनिट तक बिजली खपत होती है तो 6.70 रुपये की जगह 7.15 रुपये चार्ज होगा। 400 यूनिट से ऊपर 7.35 की जगह 7.80 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 4 जुलाई 2025

🌸बिजली सब्सिडी 100 से कम यूनिट पर

उत्तराखंड सरकार ने गर्मी में बिजली की बढ़ने वाली मांग के पहले दरों में ये बढ़ोतरी की है। हालांकि कम यूनिट खपत में इसके दाम कम ही बढ़ाए गए हैं। हालांकि राज्य में 100 यूनिट कम बिजली खर्च पर 50 फीसदी बिजली सब्सिडी भी मिलती है। पिछले साल सितंबर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 7 जुलाई 2025

इसका फायदा उत्तराखंड के करीब 11 लाख ग्राहकों को मिला था। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन्मदिन पर गरीब बिजली उपभोक्ताओं को ये राहत दी गई थी। 100 यूनिट तक बिजली खर्च पर उपभोक्ताओं को बिल आधा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *