Almora News:3 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम बना छात्रों के लिए परेशानी, लाउडस्पीकर के शोर में दी परीक्षा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जताई नाराजगी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित ‘3 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम ने अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर के तेज शोर के कारण छात्रों को भारी परेशानी हुई और वे ध्यान केंद्रित नहीं कर पाए।

🌸परीक्षा के दौरान शोर, छात्रों का भविष्य दांव पर

एक ओर जहां छात्र परीक्षा हॉल में शांत वातावरण की उम्मीद कर रहे थे, वहीं स्टेडियम में चल रहे कार्यक्रम के लाउडस्पीकरों ने उनका ध्यान भंग कर दिया। छात्रों ने शिकायत की कि शोर के कारण वे उत्तर ठीक से नहीं लिख पाए और इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

🌸सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जताई नाराजगी

इस गंभीर मुद्दे पर अल्मोड़ा इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस कार्यक्रम को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करना चाहिए था। उन्होंने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाया।

🌸मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा

संजय पांडे ने कहा कि इस मामले को शीघ्र ही मुख्यमंत्री महोदय के सम्मुख रखा जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी परीक्षा केंद्र के पास इस तरह के कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं और छात्रों को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने का अधिकार मिले।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

🌸छात्रों को उत्तीर्ण करने की मांग

संजय पांडे ने शासन से तत्काल हस्तक्षेप कर प्रभावित छात्रों को आज की परीक्षा में उत्तीर्ण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की गलती का खामियाजा छात्रों को नहीं भुगतना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

🌸प्रशासन से जवाबदेही की मांग

स्थानीय अभिभावकों और छात्रों ने भी प्रशासन से सवाल किया है कि जब परीक्षा चल रही थी, तो स्टेडियम में इतने बड़े कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी गई? भविष्य में इस तरह की लापरवाहियों को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाने चाहिए, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *