Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने किया वीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 22/03/2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

वीआईपी ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को सजग रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व अपने ड्यूटी प्वाइंटों भली-भांति जानकारी करने हेतु निर्देश दिये गये।सभी को साफ सुथरी वर्दी धारण अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने व कार्यक्रम में आने वाले जनमानस के साथ शालीन व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिये जरुरी हिदायतें दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह द्वारा भी पुलिस बल को सुरक्षा-प्रबंधों के बारे में विचार विमर्श कर ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देकर सभी को आवश्य दिशा-निर्देश दिये गये।

ब्रीफिंग के दौरान सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी,सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद,सीओ दूरसंचार अल्मोड़ा श्री राजीव कुमार टम्टा,सीओ डीडीहाट श्री कुंवर सिंह रावत,प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़,निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना,निरीक्षक एलआईयू श्री मनोज भारद्वाज,निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री उमाशंकर पांडे,निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *