ख़बर शेयर करें -

देहरादून में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमे भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी आशंका जताई है। ऐसे में बदलते मौसम को लेकर लोगो को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गयी है।

🌸इन जिलों में दिखेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरिद्वार, चंपावत और नैनीताल जिले के भी कहीं-कहीं बदरा बरस सकते हैं। राज्य के जनपदों में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही उत्तराखंड के और भी कई हिस्सों में अलर्ट जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

🌸इन हिस्सों में भी अलर्ट जारी

राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 29°C व 14°C के लगभग रहने की संभावना है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं- कहीं भारी बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम

नगर व आसपास के क्षेत्रों में बीते दिन से मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को भी सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। साथ ही कुछ देर तक रिमझिम बारिश भी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

अब भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। हालांकि रुक रुक कर धूप भी खिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में सामान्यतः धूप और बादल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *