Uttrakhand News:21 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा उत्तराखंड बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन,एक कॉपी जांचने के लिए मिलेंगे 40 मिनट

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं मंगलवार को समाप्त हो गईं। अब 21 मार्च से 4 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। इसके लिए प्रदेश में 29 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं।

14 दिन में 662189 कॉपियां जांचने के लिए 4500 शिक्षक- शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में एक शिक्षक को कापी जांचने के लिए करीब 40 मिनट का समय मिलेगा। एक दिन में एक शिक्षक अधिकतम 11 और 14 दिन में 147 कॉपियां जांच सकेगा।

इस बार प्रदेश में 1245 केन्द्रों में परीक्षा हुई। इसमें 133688 छात्र हाईस्कूल में एवं 109699 छात्र इंटर में पंजीकृत रहे। आमतौर पर परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं में मूल्यांकन कार्य को लेकर डर बना रहता है। शिक्षक मूल्यांकन में कितना समय देंगे, जल्दबाजी में कम नंबर मिलने की आशंका भी बनी रहती है। बोर्ड के अफसरों के मुताबिक मूल्यांकन कार्य बेहद एहतियात के साथ किया जाएगा। प्रत्येक शिक्षक को एक कॉपी के मूल्यांकन कार्य के लिए अधिकतम 40 मिनट का समय दिया जाएगा। शिक्षक यदि पहले मूल्यांकन कार्य कर ले तो इसमें भी कोई परहेज नहीं है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल में प्रति कॉपी 10 और इंटर में 14 रुपये शिक्षकों को दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:​मौसम अपडेट: उत्तराखंड में 23 जनवरी को भारी बर्फबारी का अनुमान, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बदलेगा मिजाज

बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई हैं। अब मूल्याकंन कार्य पर पूरा फोकस है। सही तरीके से बोर्ड की कॉपियां जांची जाएं। छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश में 29 मूल्यांकन केन्द्रों पर करीब 662189 कॉपियां जांची जानी हैं। इसके लिए 4500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें कुछ अंकेक्षण का कार्य भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में साल 2026 की पहली बर्फबारी: केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में बिछी सफेद चादर, पांच जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

विनोद प्रसाद सिमल्टी, सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *