Almora News:जनमानस के सुगम आवागमन के लिये प्रयासरत एसएसपी अल्मोड़ा कोतवाली अल्मोड़ा ने सड़क किनारे आड़े तिरछे लगे वाहनों के विरुद्ध चलाया अभियान

नो पार्किंग जोन में खड़े 15 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजारों/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाने/ यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में दिनांक 07.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के अपर माल रोड, धारानौला, एनटीडी में चेकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान अपर माल रोड पर सड़क किनारे नो पार्किंग जोन पर खड़े 15 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी।
साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 4000/- रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा 14 लोगो के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ₹2500/- का जुर्माना वसूला गया किया गया।
चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन न चलाने एवं नियमित रुप से हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया।