Almora News:अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा व थाना लमगड़ा का किया वार्षिक निरीक्षण जन संवाद कर सुनी समस्याएं,निस्तारण का दिया आश्वासन

श्री हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 26/02/2025 को कोतवाली अल्मोड़ा व दिनांक 25/02/2025 को थाना लमगड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गार्द सलामी ग्रहण करने के उपरांत कोतवाली/थाने का निरीक्षण प्रारम्भ किया गया।
• कोतवाली/थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। इस दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी।
• कोतवाली/थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी।
• कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं रखरखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया।
• सीसीटीएनएस कार्यो को चैक करते हुए नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फार्मों को ससमय से फीड करने तथा सभी पोर्टलों को निरन्तर चैक कर ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
• लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई।
• लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने,वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने तथा थाने के लम्बित मालों व मुकदमाती वाहनों की के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है।
• अभिलेखों को अध्यावधिक रखने तथा कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
• सरकारी संपत्ति का सही ढंग से रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
• जवानों से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कराकर शस्त्रों के बारे में जवानों की जानकारी परखी गई।
• कोतवाली/थाने में आने वाले आगंतुको/शिकायतकर्ता के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
• बीटों में नियुक्त कर्मचारियों को बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।
• अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
• व्यापक सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
• व्यापक जनजागरुकता अभियान जारी रखने के निर्दश दिये।
जन संवाद थाना लमगड़ा-
थाना लमगड़ा में जनता दरबार लगाकर थाना क्षेत्र के लोगों की समस्याये सुनी गई और कुछ समस्याओं को मौके पर निस्तारण किया गया और कुछ समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिये संबंधितों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा में प्रभारी निरीक्षक श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण व थाना लमगड़ा में थानाध्यक्ष श्री राहुल राठी,चौकी प्रभारी मोरनौला श्री मनोज कुमार,चौकी प्रभारी जैती श्री दिनेश परिहार व थाने के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।