ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य विभाग को इस साल करीब 80 विशेषज्ञ डॉक्टर मिल जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए 400 एमबीबीएस डॉक्टरों को पीजी कोर्स करने की अनुमति दी गई है। पीजी कोर्स पूरा कर लौटने वाले इन डॉक्टरों को पर्वतीय क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी।

प्रदेश सरकार ने 2027 तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की कार्य योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर क्षेत्र में जबरदस्त भीख अभियान, युद्ध को देखते हुए राष्ट्र के समर्थन में केवल सांकेतिक होगा धरना

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 50 प्रतिशत कमी है। जबकि एमबीबीएस डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। हर साल राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार में एमबीबीएस की 650 सीटें है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेशभर में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, जनपदों बादल छाये रहने की संभावना

पीजी करने गए 400 एमबीबीएस डॉक्टरों में 80 विशेषज्ञ डॉक्टर इस साल स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएंगे। जैसे-जैसे डॉक्टरों का पीजी कोर्स पूरा होगा। वैसे ही उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों में खाली पदों पर तैनाती दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *