Weather Update:उत्तराखंड के इन पांच जिलों में आज बारिश की संभावना,ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) का मौसम लगातार बदल रहा है. राज्य के अधिकांश इलाकों में कभी चटख धूप खिल रही है, तो कभी बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने इस समय पर्वतीय जिलों में बारिश और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है.
स्नोफॉल की खबर ने स्थानीय व्यापारियों के बीच एक बार फिर अच्छे व्यापार की उम्मीद जगाई है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित मैदानी जिलों में चटख धूप खिलने से तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जबकि दिन ढलते ही पहाड़ी जिलों में बारिश के चलते तेज और ठंडी हवाओं का सितम भी झेलना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 11 फरवरी तक राज्य में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है. ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. ऐसे में प्रदेशभर में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ सकती है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज यानी 9 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश के आसार हैं. प्रदेश के अन्य जनपदों का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि रविवार को राजधानी देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
🌸देहरादून का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 92 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी।