Weather Update:4 फरवरी से उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। राज्य में दिन में तेज धूप से हल्की गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और रात के समय ठंड बरकरार है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 फरवरी से उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
🌸बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
🌸अगले कुछ दिनों का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में सफर के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है ओर तापमान में गिरावट आ सकती है।