ख़बर शेयर करें -

शिक्षानगरी के अधिकतम तापमान में उछाल आने से दोपहर में ठंड का असर थोड़ा कम हो गया है। हालांकि सुबह-शाम मौसम में ठंडक घुली हुई है। उधर, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हरिद्वार जिले में चार फरवरी को मौसम फिर से करवट बदलेगा।

🌸आंशिक बादल छाने के साथ ही वर्षा का भी पूर्वानुमान है।

शहर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिल गई। ऐसे में लोगों ने गुनगुनी धूप में बैठकर ठंड से राहत महसूस की। उधर, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 25.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जोकि सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में चार फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके अलावा बिजली चमकने की भी संभावना है। जबकि एक से लेकर तीन फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा,अलकनंदा नदी में जा गिरी यात्रियों से भरी बस,बस गिरते ही यात्रियों में मची चीख पुकार

🌸बदलते मौसम के कारण बढ़े खांसी, जुकाम व बुखार के मामले

लक्सर : इन दोनों मौसम का बदलता मिजाज लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। जिसके चलते सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। चिकित्सक मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। सर्दी का मौसम अंतिम दौर में चल रहा है। जिसके चलते मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।

दिन के समय जहां चटक धूप निकल रही है, वहीं सुबह शाम मौसम बेहद ठंडा हो रहा है। ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही व्यक्तियों की सेहत पर भारी पड़ सकती है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। बदलते मौसम के कारण नगर के अलावा देहात क्षेत्र में खांसी, जुकाम, सर्दी, बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष धौलछीना ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लक्सर सीएचसी के चिकित्सक डा. नलिंद असवाल ने बताया कि बदलते मौसम के चलते सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। इससे बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. यशपाल अग्रवाल ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार का असर हो सकता है। इससे बचाव के लिए मौसम को देखते हुए खानपान पर ध्यान दिए जाने एवं विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

🌸यह बरतें सावधानी

शीतल पेय का सेवन न करें

हल्के गुनगुने पानी का सेवन करें

गर्म कपड़े पहनें

वाहन चलाते समय सिर व चेहरा खुला न रखें

ठंडे खाद्य पदार्थ आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से बचें।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *