Almora News:अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से किया गया Vital Installation का निरीक्षण

दिनांक 13.01.2025 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड महोदय के आदेश Vital Instalation में फायर ऑडिट/फायर निरीक्षण किए जाने के क्रम में श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा महोदय के आदेशानुसार अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा श्री महेश चंद्र के निर्देशन में एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, GGIC अल्मोड़ा, रैमजे गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, होटल मैनेजमेंट तथा शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया एवं LFM किशन सिंह द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को जागरूक किया गया।